हरदोई जिले में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जफरपुर कटरी और महसोनामऊ के बीच एक खेत में लगे नीम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से प्रेमी युगल के शव लटकते मिले। राहगीरों और ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। युवक के शव से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कराई गई।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के कुनौली निवासी अनूप (20) नोएडा में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। पिछले लगभग तीन माह से वह घर नहीं आया था। उसका प्रेम प्रसंग जफरपुर निवासी रुचि (20) के साथ पिछले कुछ समय से चल रहा था।
मंगलवार रात वह नोएडा से जफरपुर पहुंचा था। गांव के बाहर से ही उसने रुचि को मोबाइल पर कॉल किया था। इसके बाद दोनों के शव बुधवार सुबह महसोनामऊ और जफरपुर कटरी के बीच एक खेत में नीम के पेड़ पर फंदे से लटकते मिले। युवती के दुपट्टे से फंदा बनाकर एक छोर में अनूप और दूसरे छोर में रुचि लटक गए थे।
मोबाइल की घंटी बजी, तब पुलिस से पता लगा
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसी दौरान अनूप के मोबाइल की घंटी बजने लगी, तो पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले लिया। तब घटना की जानकारी परिजनों को हुई। परिजन नहीं बता सके कि अनूप यहां कैसे पहुंचा। पिता सतीश चंद्र ने बताया कि तीन माह से अनूप घर नहीं आया था।
एसपी बोले- प्रेम प्रसंग का है मामला
उधर युवती के पिता ने विश्राम ने सिर्फ इतना ही बताया कि रात में रुचि किसी समय घर से चली गई थी। बुधवार सुबह उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिली। एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल के खुदकुशी किए जाने की बात कही। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
खुदकुशी के मामले में चुप्पी साधे हैं परिजन
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल की खुदकुशी के मामले में परिजन चुप्पी साधे हैं। मृतक के पिता का साफ कहना है कि पिछले तीन माह से वह घर नहीं आया था,जबकि मृतका के पिता का कहना है कि प्रेम प्रसंग के बारे में उसे कोई जानकारी ही नहीं थी। उसने यह भी कहा कि दोनों की बिरादरी एक ही है।
मृतका का पिता बोला- रिश्ते की बात कर लेता
अगर कोई ऐसी बात थी तो वह आगे के रिश्ते की बात भी कर सकता था। जफरपुर कटरी और महसोनामऊ के बीच मिले प्रेमी युगल के शव पोस्टमार्टम के लिए एक ही वाहन से ले जाए गए। इस दौरान दोनों के परिजन घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक साथ रहे, लेकिन एक दूसरे से बोलने से बचते रहे।