रूट डायवर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में सावन के तीसरे सोमवार को भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रोडवेज बसें बाईपास से संचालित होंगी। अचलताल, खेरेश्वरधाम एवं भुमिया बाबा आश्रम (गभाना) पर श्रद्वालुओं की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह परिर्वतन 24 एवं 31 जुलाई, 07 अगस्त, 14, 19 अगस्त को हरियाली तीज, 21 अगस्त को नागपंचमी 28 अगस्त को सोमवार एवं 30 अगस्त को रक्षाबंधन भी लागू रहेगा। रविवार देर रात दो बजे से सोमवार रात नौ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
ऐसे बदला रहेगा शहर का यातायात
- दिल्ली, खुर्जा से एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन दौरऊ, सोमना मोड़, गभाना से होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंदराराऊ होते हुए जाएंगे।
- खैर, टप्पल की तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहन हरिदासपुर तिराहे, लोधा से जीटी रोड की तरफ आएंगे।
- मथुरा, इगलास की ओर से खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल आने वाले वाहनों को पुराना बाईपास मथुरा पेट्रोल पंप से मथुरा के पुल के नीचे से निकाला जाएगा।
- खुर्जा, बुलंदशहर, दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को इगलास से गौंडा, खैर की तरफ गुजारा जाएगा।
- आगरा की तरफ से सासनीगेट आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को वन चेतना केंद्र, दाउद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास, गोंडा की तरफ निकाला जाएगा।
- कानपुर, एटा से आने वाले वाहनों को सिकंदराराऊ, हाथरस से एवं गोपी, अकराबाद से सासनी, इगलास, गोंडा, खैर होते हुए गभाना की तरफ निकाला जाएगा।
- रामघाट रोड पर अतरौली से आने वाले भारी वाहनों को अतरौली से कासगंज, गोधा, छतारी और डिबाई की तरफ निकाला जाएगा।
- बुलंदशहर, डिबाई से सारसौल, क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों को सुमेरा झाल, जवां से बरौली, गभाना की तरफ निकाला जाएगा।
- सारसौल चौराहे से नादा पुल, खेरेश्वर की तरफ जाने वाले वाहन भांकरी से नया बाईपास से अपने गंतव्य तक जा सकेगें।
- खैर रोड या यमुना एक्सप्रेस-वे तक जाने वाले वाहन जीटी रोड भुकरावली रघुनाथ फार्म के बगल से जिरौली रोड होकर लोधा पहुंचकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- खेरेश्वर चौराहे से नादापुल की तरफ आने वाले वाहनों को खेरेश्वर चौराहे से ही नए बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा।