सावन की खुशनुमा तस्वीर: पथरीली डगर पर लड़खड़ाए कदम तो दिव्यांग कांवड़िया को कंधे पर लेकर दौड़े पुलिसकर्मी

सावन की खुशनुमा तस्वीर: पथरीली डगर पर लड़खड़ाए कदम तो दिव्यांग कांवड़िया को कंधे पर लेकर दौड़े पुलिसकर्मी



दिव्यांग कांवड़िया को कंधे पर लेकर दौड़े पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सावन की एक खुशनुमा तस्वीर यूपी के सोनभद्र जिले से सामने आई है। यहां यूपी पुलिस ने इंसानियत की मिशाल पेश की है। विजयगढ़ किले से जल लेकर पहाड़ी से उतरते समय एक दिव्यांग कांवड़िया के कदम लड़खड़ाए तो यूपी पुलिस के जवान देवदूत बनकर उसकी मदद के लिए पहुंच गए। कंधे पर बैठाकर दिव्यांग कांवड़िया को पहाड़ी से नीचे उतारा बल्कि शिवद्वार मंदिर तक पहुंचाकर अंतिम सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक का संकल्प भी पूरा कराया। पुलिस के इस मानवीय कार्य की हर तरफ चर्चा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रविवार शाम क्षेत्राधिकारी सदर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत विजयगढ़ किला के पास भ्रमणशील थे। तभी एक दिव्यांग कांवडिया विजयगढ़ किला से जल लेकर शिवद्वार मंदिर घोरावल जा रहे थे। इस दौरान पथरीले रास्ते के बीच चलने में असमर्थ होकर गिर गए। तब सिपाही राज कमल सिंह ने कांवड़िया को अपने कंधे पर लेकर करीब तीन किमी का पहाड़ी रास्ता पार कराया।

इसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा दिव्यांग कांवड़िये को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान शिवद्वार मंदिर घोरावल सकुशल पहुंचाया गया। सीओ ने कहा कि इस कठिन यात्रा में शिव भक्त लगभग 60 किलोमीटर बिना चप्पल की यात्रा करते हैं। यह बहुत ही कठिन यात्रा है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *