Nithari Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नोएडा के निठारी कांड का आरोपी सुरेंद्र कोली स्वादिष्ट खाना बनाने का एक्सपर्ट रहा है लेकिन गरीबी की वजह से वह अपने गांव में खुद खाने के लिए मोहताज रहता था। उसका परिवार बेहद गरीबी में अल्मोड़ा के पास के एक गांव में गुजारा करता था। अब से 23 साल पहले वह गांव की बकरियों की देखरेख करता था।