ट्रेन में सफर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में सामान्य टिकट वाले यात्रियों ने सीट पर कब्जा कर लिया। इनको सीट से हटने के लिए कहा तो वे अभद्रता करने लगे। इसकी शिकायत करने पर भी रेलवे ने कोई सुनवाई नहीं की।
ये है मामला
दयालबाग के हरीश नगर निवासी हास्य कवि वाहेगुरु भाटिया ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ शुक्रवार को राजामंडी स्टेशन से गाड़ी संख्या 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना हुए। इनका आरक्षण एस-6 कोच में था, सीट नंबर 1, 3, 7, 8 आरक्षित थीं।
ये भी पढ़ें – Agra Crime: लूट की सूचना पर छूटे पुलिस के पसीने, मामला निकला कुछ और ही….; बेकार गई दौड़
की गई अभद्रता
इन पर सामान्य टिकट वाले यात्री बैठे हुए थे। इनको हटने के लिए कहा तो वे हटे नहीं और अभद्रता करने लगे। आगे स्टेशनों से सामान्य टिकट वाले और भी यात्री आ गए। इससे पूरा कोच ठसाठस भर गया। बैठने में परेशानी होने पर रेलवे के 139 नंबर पर दो बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे पूरे परिवार को काफी परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें – अदालत में निकला जहरीला सांप: अधिवक्ताओं में मची भगदड़, दहशत में आए वादकारी; वाइल्डलाइफ टीम को नहीं मिला