स्विस महिला लीना बर्जर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड निवासी महिला लीना बर्जर की हत्या करने के लिए आरोपी ने 16 अक्तूबर की घटना से चार दिन पहले तिलक नगर मार्केट से चेन और ताला खरीदा था। हत्या करने के बाद शव को सेंट्रो में छिपाकर रखा था। इस दौरान आरोपी नैनो से घूमता था।