डांस करते करते युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र के गांव गोकुल नगरा में शुक्रवार रात एटा जनपद से आई बरात में एक युवक की मौत हो गई। ‘राजा का रामपुर’ निवासी संजीव कुमार (24) डीजे पर डांस करते वक्त जमीन पर गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं सका। साथ में डांस कर रहे अन्य बराती मजाक समझ रहे थे, जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं हादसे के बाद गमगीन माहौल में विवाह कार्यक्रम निपटाया गया।
राजा का रामपुर कस्बे के गढ़ी वैश्वान निवासी संजीव पुत्र श्रीकृष्ण खेतीबाड़ी करता था। उसके भाई रंजीत की ससुराल कलान के गोकुल नगरा में दयाशंकर के घर में है। शुक्रवार को एटा से दयाशंकर की बेटी कंचन की बरात आई थी। संजीव भी भाई की साली की शादी में शामिल होने आया था।